Happy Life Educational & Charitable Foundation एक गैर सरकारी संगठन है जिसकी नींव वर्ष 2022 में उस विश्वास के साथ रखी गई कि हर व्यक्ति चाहे गरीब हो, मध्यवर्गीय या उच्च मध्यवर्गीय, हो सभी को समान अवसर और सम्मान मिलना चाहिए। जिसमें गरीब, जरूरतमंदो और वांछितों को मदद करने के उद्देश्य से बनाया गया है ताकि वो समाज का हिस्सा बन सके और एक बेहतर जीवन को जी सके। आसान शब्दों में कहे तो समाज में शिक्षा, रोजगार, आर्थिक आजादी की जागरूकता की जरूरत है। समाज को इन मुद्दों से जोड़ने का प्रयास हमारी संस्था करेगी ताकि हमारा समाज शिक्षित हो सके और हर शिक्षित समाज के नागरिक को रोजगार मिल सके ताकि समाज के हर नागरिक को आर्थिक आजादी मिल सके।
हमारी संस्था समाज के सभी लोगों के लिये Educational & Charitable Donor Program लाई है जिससे शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव करने में मदद मिलेगी। लोग संस्था से जुड़कर एक सामाजिक कार्यकर्त्ता बनकर लोगों को रोजगार देने का काम करेंगे। इस संस्था के संस्थापक (Founder) अशोक कुमार (अध्यक्ष) एवं धिरेन्द्र कुमार सैनी (सचिव) होने के नाते लोगों से अपील करते है कि अधिक से अधिक लोग इस संस्था से जुड़े और समाज में होने वाले बदलाव का कारण बनें।